नई दिल्ली: पिछले साल 2020 की दूसरी छमाही में Facebook से केंद्र सरकार ने फेसबुक से 40,300 बार यूजर्स डेटा की मांग की. यह जनवरी-जून 2020 की तुलना में 13.3 फीसदी अधिक है. इस अवधि में भारत सरकार ने 35,560 बार यूजर्स डेटा की मांग की थी. यह खुलासा फेसबुक की हालिया ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट से हुआ है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
केंद्र सरकार ने 6 महीने में
पिछले साल की दूसरी छमाही में फेसबुक ने आईटी मिनिस्ट्री के निर्देशों के मुताबिक आईटी एक्ट,2000 के तहत सेक्शन 69ए के उल्लंघन मामले में और स्टेट व पब्लिक ऑर्डर की सुरक्षा के खिलाफ भारत में 878 आइटम्स तक एक्सेस रोक दिया था. ट्रांसपैरेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी छमाही में फेसबुक से भारत सरकार द्वारा 62,754 यूजर्स/खातों के बारे में जानकारी मांगी गई थी जिसमें से 52 फीसदी रिक्वेस्ट्स पर कुछ डेटा प्रोड्यूस किया गया था.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने जुलाई-दिसंबर 2020 में फेसबुक से 40300 रिक्वेस्ट्स किया था जिसमें से 37,865 लीगल प्रॉसेस रिक्वेस्ट्स थे और 2435 इमरजेंसी डिसक्लोजर रिक्वेस्ट्स थीं. इस अवधि में फेसबुक से रिक्वेस्ट्स करने के मामले में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका रहा जिसमें जुलाई-दिसंबर 2020 में 61,262 रिक्वेस्ट्स किया. वैश्विक स्तर पर बात करें तो दूसरी छमाही में फेसबुक यूजर्स का डेटा मांगने में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और पहली छमाही में 1,73,592 रिक्वेस्ट्स के मुकाबले दूसरी छमाई मे 1,91,013 रिक्वेस्ट्स रहीं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें