नई दिल्ली: कोरोना से एक दिन में मौतों के आंकड़े में आयी भारी गिरावट, सरकारी आंकड़ों के हिसाब से देश में 40 दिन बाद कोरोना संक्रमण के नए मामले दो लाख से नीचे आ गए हैं, वहीँ मौतों का आंकड़ा भी पिछले दिन के मुक़ाबले एक हज़ार की गिरावट दिखा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,95,815 नए मामलों की पुष्टि हुई है. वहीँ 3,498 मौतें दर्ज हुई हैं, इससे पहले सोमवार को 4452 मौतें दर्ज हुई थी, मौतों के मामले में यह एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कोरोना से एक दिन में मौतों के आंकड़े में आयी भारी गिरावट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 17-18 दिन से कोविड-19 के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 3500 से कम कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते कई दिनों से पॉजिटिविटी रेट की तुलना ठीक होने वालों की दर में वृध्दि हो रही है. जिससे कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर यानी रिकवरी रेट लगभग 89 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 फीसदी है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें