कोलंबिया के किसान ने दुनिया का सबसे भारी आम पैदा करके गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कोलंबिया के किसान ने जिस आम को उगाया है उसका वज़्न 4.25 किलोग्राम है। इससे पहले सबसे भारी आम उगाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड फ़िलीपिन के किसान के नाम था जिन्होंने 2009 में 3.4 किलोग्राम भारी आम उगा कर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कोलंबिया के जिस किसान ने पुराना रेकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे भारी आम पैदा करने का रेकॉर्ड क़ायम किया है, उनका कहना है कि वह दुनिया को यह बताना चाहते हैं कि कोलंबिया के लोग बहुत मेहनती हैं, जो मोहब्बत के साथ फल उगाते हैं। किसान का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि ऐसे वक़्त जब दुनिया में लोग कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं, उनके इस कारनामे को सुन कर लोग ख़ुश होंगे।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
हालांकि एक पेड़ में सबसे ज़्यादा क़िस्म का आम पैदा करने का रेकॉर्ड यूपी के लखनउ के क़रीब मलीहाबाद के किसान हाजी कलीमुल्लाह के नाम है। उन्होंने एक पेड़ में 300 से ज़्यादा क़िस्म के आम उगाए हैं।