टीकाकरण सेे मौत पर उठे सवालों को भी मानने से किया इंकार
नई दिल्ली : टीकाकरण सेे मौत, देश में कोरोना वायरस को समाप्त करने को लेकर शुरू किए गए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तीसरे दिन यानी 18 जनवरी को शाम पांच बजे तक 1,48,266 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया। जिसके बाद टीका लगवाने वालों की संख्या 3,81,305 पहुंच गई है। वहीं अब तक 580 लोगों में प्रतिकूल प्रभाव रिपोर्ट हुआ है, जिसमें से 7 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।” इस बात की जानकारी आयोजित प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. मनोहर अगनानी दी, साथ टीकाकरण सेे मौत को भी नकार दिया।
“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें + Facebook + Twitter + YouTube.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “आंध्र प्रदेश में आज 9,758, अरुणाचल प्रदेश में 1,054, असम में 1,872, बिहार में 8,656, छत्तीसगढ़ में 4,459, दिल्ली में 3,111, हरियाणा में 3,446, हिमाचल प्रदेश में 2,914, जम्मू-कश्मीर में 1,139, झारखंड में 2,687, कनार्टक में 36,888 लोगों को टीका लगाया गया।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने करवा का टीका लगने के बाद दो लोगों की हुई मौत पर सफाई दी है। सचिव अगनानी ने कहा, “टीका लगने के बाद दो मृत्यु रिपोर्ट हुई है, एक व्यक्ति मुरादाबाद का है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनसार उसकी मृत्यु वैक्सीन से नहीं हुई। वहीं दूसरा व्यक्ति कनार्टक का है और उसका आज पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिकसी रिपोर्ट का इंतजार हम कर रहे हैं।”
मानवाधिकार अभिव्यक्ति न्यूज की चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे