उज्जैन । जिले के औद्योगिक नगर नागदा से लगभग छह किमी दूर उन्हेल रोड पर सोमवार सुबह एक ट्रक ने स्कूल ले जा रही बच्चों की तूफान जीप को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चार बच्चों की मौत हो गई जबकि अन्य 11 बच्चे घायल हो गए हैं। घायल बच्चों को विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि ग्रामीण अंचल उन्हेल से बच्चों को लेकर एक तूफान जीप नागदा स्कूल आ रही थी। जिसमें 13 बच्चे फातिमा कान्वेंट स्कूल और दो बच्चे एगोषदीप विद्यालय नागदा के बताए जा रहे हैं। झिरन्या फंडे के समीप लगभग सुबह 8 बजे बच्चोें के वाहन जीप को सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जीप सवार चार बच्चों की मौत हो गई है। मृत बच्चों की पहचान भाव्याश पुत्र सतीश जैन (16 वर्ष), सुमित पुत्र सुरेश (18 वर्ष), उमा पुत्री ईश्वरलाल (15 वर्ष) एवं इनाया पुत्री रमेश सालवे उम्र (6 वर्ष) के रूप में हुई है। इनके अलावा 11 बच्चे घायल हो गए हैं। सभी बच्चे कस्बा उन्हेल के निवासी हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जिले के आला अफसर अस्पताल पहुंच गए हैं। दुर्घटना की खबर के बाद फातिमा कॉन्वेट स्कूल की छुट्टी कर दी गई। बताया गया कि घायलों काे उज्जैन, नागदा एवं इंदौर के अस्पतालों को भेजा गया है। इस घटना के बाद नागदा तथा उन्हेल में सन्नाटा पसर गया है।
उज्जैन कलेक्टर आशीप सिंह ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना में चार बच्चों की मौत हुई हैै, जबकि 11 बच्चों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि कबीर नगर थाना सूरज सागर जोधपुर निवासी ट्रक चालक फकीर सिंह और गांव पांसलोद थाना उन्हेल जिला उज्जैन निवासी जीप चालक तयब को हिरासत में ले लिया गया है।