राजनेताओं को आमतौर पर शादियों, चिकित्सा आपात स्थितियों, नौकरियों, प्रशासनिक कार्यों और आर्थिक मदद के लिए अनुरोध मिलते हैं। लेकिन, नगालैंड के भाजपा अध्यक्ष तेमजेन इमना अलोंग जो अनुरोध मिला है, वह इन सबसे अलग है। इस पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, एक युवक ने अपनी ‘ड्रीम गर्ल’ के साथ पहली डेट से पहले भाजपा नेता से आर्थिक मदद की गुहार लगाई। अरबिंद पांडा (31 वर्षीय) नाम के एक शख्स ने एक मेल में कहा, सर, 31 अक्तूबर को मैं पहली बार अपनी ड्रीम गर्ल को डेट करने जा रहा हूं, लेकिन मेरे पास अभी तक नौकरी नहीं है। इसलिए कृपया थोड़ी मदद की जरूरत है। महोदय, कृपया कुछ कीजिए।
एक्स पर मेल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए प्रदेश भाजपा प्रमुख ने पूछा, ‘बताओ मैं क्या करूं?’ इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स से मजेदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। एक ने अलोंग को ही उनकी जगह डेट पर जाने की सलाह दे दी, जबकि दूसरे ने उनसे डेट को स्पॉन्सर करने का अनुरोध किया। एक एक्स यूजर ने यह भी कहा कि लवर बॉय को विधायक बनाया जाना चाहिए, जबकि कई अन्य लोगों ने अलोंग से उसे नौकरी दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया।
एक्स यूजर्स ने उन्हें कई तरह की सलाह दे डाली है। एक ने उन्हें ‘द आर्ट ऑफ बीइंग अलोन’ किताब पढ़ने या लड़की के माता-पिता की इच्छानुसार शादी करने के लिए कहा। कुछ ने यह भी कहा कि युवाओं को अनदेखा किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें जीवन के कठिन तथ्यों को सीखने की जरूरत है।