देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को महाराष्ट्र और गुजरात में नए मामले आने के बाद ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या 151 हो गई है. इस बीच दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर कहा कि हमें तैयारी करनी चाहिए और उम्मीद है कि ब्रिटेन की तरह खराब हालात नहीं होनी चाहिए.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
ब्रिटेन में ओमीक्रोन के एक दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जोकि अब तक इस वेरिएंट के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
डॉ गुलेरिया ने कहा, “हमें और अधिक डेटा की जरूरत है. जब दुनिया के किसी दूसरे हिस्से में संक्रमण के मामले बढ़ते हैं, तो हमें करीब से मॉनीटर करने की और उसके हिसाब से तैयारी करने की जरूरत होती है.”
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
पिछले महीने नए वेरिएंट के सामने आने के बाद उन्होंने कहा था कि ओमीक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन क्षेत्र में 30 से अधिक म्यूटेशन मिले हैं, जो इसे प्रतिरक्षा तंत्र से बचने की क्षमता विकसित करने में मदद कर सकता है और इसलिए इसके खिलाफ वैक्सीन की प्रभावशीलता का मूल्याकंन गंभीरता से करने की जरूरत है.