भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.33 लाख नए केस सामने आए हैं. यह लगातार चौथा दिन है कि देश में 3 लाख से ज्यादा केस मिले. हालांकि, शनिवार की तुलना में चार हजार केस कम आए. शनिवार को 3.37 लाख केस मिले थे. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 525 लोगों की मौत हुई.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
भारत में पिछले 24 घंटे में 2,59,168 लोग ठीक हुए. अब तक 3,65,60,650 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 93.18% हो गया है. हालांकि, एक्टिव केस बढ़कर 21,87,205 पर पहुंच गए हैं. देश में एक्टिव केस कुल केस के 5.57% हैं. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 17.78% है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.87% है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,795 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. राज्य में कोरोना के नए केस आने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,79,930 हो गई है. पूरे राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी 416 मरीज सामने आए हैं. राज्य में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित कुल 2759 मरीज सामने आ चुके हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें