नई दिल्ली: दिल्ली में भी नए मामलों के आकड़ों में राहत, राजधानी दिल्ली में कोरोना का कोहराम थमने लगा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4524 नए मामले दर्ज हुए. 5 अप्रैल के बाद ये आंकड़े सबसे कम हैं. इसके साथ लगातार चौथे दिन सोमवार को कोरोना के नए मामले 10 हजार से कम आए हैं. नए मामले आने के बाद अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 56,000 हो गई है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
दिल्ली में भी नए मामलों के आकड़ों में राहत
पिछले 24 घंटों में 340 मरीजों की मौत हो गई है और ये आंकड़े लगातार चिंताजनक बने हुए हैं. हालांकि राजधानी में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) अब गिरकर 8.42 प्रतिशत हो गया है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अब दहाई के आंकड़े से कम होते हुए सिंगल डिजिट में आ गया है, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम है. सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल 13,98,391 केस आ चुके हैं. राज्य में अबतक कुल 13,20,496 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 53,756 टेस्ट किए गए. जिसके बाद राज्य में अबतक कुल 1,83,42,482 टेस्ट हो चुके हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें