27 C
Mumbai
Thursday, November 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

देश में कोरोना से विस्फोटक हुए हालात, नये मामले 2.61 लाख के पार, 1500 से ज़्यादा लोगों की मौत, हुजूर अभी भी वक्त है जल्द लागू करें श्रमिक उत्थान का सुझाव…

नयी दिल्ली: देश कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं , सारी व्यवस्थाएं चरमराती हुई नज़र आ रही हैं, दूसरी लहर में नए केसों के साथ मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है, शमसान घाटों में भयावह दृश्य नज़र आ रहे हैं, अस्पतालों में स्थिति विस्फोटक हो गयी है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2.61 लाख नए मामले सामने आए. यह एक नया रिकॉर्ड है और अब लगातार तीसरा दिन है जब देश में एक दिन में कोरोना महामारी के दो लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,88,109 हो चुकी है. इस अवधि में 1501 मरीजों की मौत भी हुई है जोकि एक दिन में कोविड संक्रमण से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ कोरोना के कारण मृतकों की कुल संख्या 1,77,150 हो गई है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करती हुई 1801316 हो गई है. एक्टिव मरीजों के लिहाज से भी यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. अगर कोरोना के प्रकोप से मुक्त होने वाले लोगों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख 38 हजार 423 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर गए हैं. अब तक कुल 1,28,09,643 मरीज इसके प्रकोप से ठीक हो चुके हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here