उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शुक्रवार को लोकभवन में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखी। इस दौरान सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत यूपी के कई मंत्री मौजूद रहे. फिल्म देखने से पहले सीएम इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से भी मिले थे.
फिल्म देखने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि वह खुश हैं. पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने का मौका मिला। इस फिल्म को देश के सभी हिस्सों में दिखाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सरकार है, इसलिए हमें ‘द केरला स्टोरी’ और ‘कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में देखने को मिल रही हैं. कांग्रेस की सरकार होती तो तुष्टिकरण की राजनीति कर कश्मीर पाकिस्तान को दे देती।
इससे पहले 10 मई को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी के साथ देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल में केरल स्टोरी फिल्म देखी. इसके बाद उन्होंने अपनी राय रखी थी। सीएम धामी ने कहा था कि फिल्म में आतंकवाद के एक नए रूप को दिखाया गया है