एकनाथ शिंदे गुट आज निर्वाचन आयोग ने असली शिवसेना का दर्जा दे दिया, फैसले के बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग के इस फ़ैसले को खरीदा हुआ फ़ैसला बताया है. उन्होंने कहा, “ये न्याय नहीं है, जैसे महाराष्ट्र की ये जो सरकार बनी है उसे कहा जाता है कि ये खोटी सरकार है. करोड़ों रुपये ऊपर से नीचे तक पानी की तरह बहाया गया है. वो पानी कहां तक पहुंचा है वो आज सबने देखा.”
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
संजय राउत ने कहा कि फ्रिक करने की ज़रूरत नहीं है, जनता हमारे साथ है. हम नया चिन्ह लेकर जाएंगे और जनता के दरबार में इसी शिवसेना को खड़ा करके दिखाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस मामले पर उद्धव ठाकरे शुक्रवार रात 8.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बीते साल एकनाथ शिंदे, शिवसेना के कुल 55 विधायकों में से 39 विधायक लेकर अलग हो गए थे. इसके बाद उन्होंने असली शिवसेना पार्टी होने का दावा किया था और उद्धव ठाकरे ने भी असली शिवसेना होने का दावा किया था. विवाद बढ़ा तो ये मामला चुनाव आयोग के पास गया. आयोग को ये उसे तय करना था कि आखिर कौन सा गुट आधिकारिक रूप से असली शिवसेना होगा. अब चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट के पक्ष में फ़ैसला सुनाया है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें