पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोलकाता में फिर नोटों का अंबार मिला है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान अनवर हुसैन मोल्ला और उनके बेटे मुस्तकीन मोल्ला को दक्षिण 24 परगना के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को बड़ाबाजार के दिगंबर जैन मंदिर रोड के सामने हिरासत में लिया और उसके पास से बिना किसी वैध दस्तावेज के 50 लाख रुपए नकद भी जब्त किए
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि उसने कोलकाता के काटन स्ट्रीट स्थित एक कार्यालय से नकदी ली थी। वे वाहक के रूप में कार्य कर रहे थे। वे काटन स्ट्रीट में 10 रुपए के नोट के नंबर के साथ कालधन लेने पहुंचे थे। पुलिस के पूछताछ करने पर जब वे कोई वैध दस्तावेज और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो नकद 50 लाख रुपए के साथ दोनों गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को शक है कि यह मामला हावाला रैकेट से हो सकता है। पुलिस कई एंगलों से मामले की जांच कर रही है।
इस बीच बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 4.20 करोड़ रुपये मूल्य के 8.3 किलोग्राम सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने कोलकाता में एक वाहन को रोका। वाहन बांग्लादेश में माल पहुंचाकर लौट रहा था। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से सोना बरामद हुआ। बीएसएफ के डीआईजी (दक्षिण बंगाल) राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।