28 C
Mumbai
Thursday, October 16, 2025

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पीएम मोदी बोले: RSS प्रमुख का भाषण प्रेरणादायक, भारत की क्षमता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की बात कहीनई दिल्ली।

पीएम मोदी बोले: RSS प्रमुख का भाषण प्रेरणादायक, भारत की क्षमता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की बात कहीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के भाषण की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया है।प्रधानमंत्री की प्रतिक्रियाप्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का भाषण प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि भागवत ने अपने संबोधन में: * RSS के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। * भारत की अंतर्निहित क्षमता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने पर ज़ोर दिया, जिससे पूरी पृथ्वी को लाभ मिलेगा।बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 1980 के दशक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने से पहले RSS के प्रचारक रहे थे।मोहन भागवत के भाषण की मुख्य बातेंनागपुर में गुरुवार को दिए गए अपने भाषण में RSS प्रमुख ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं, जिनमें शामिल हैं: * हिंदू समाज की एकता: उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की ताकत और चरित्र एकता की गारंटी देते हैं, और समुदाय में ‘हम और वे’ की अवधारणा कभी मौजूद नहीं रही। * स्वदेशी और स्वावलंबन: भागवत ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और आत्मनिर्भरता (स्वावलंबन) का समर्थन किया। * विदेशी प्रतिक्रिया: उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अन्य देशों की प्रतिक्रियाओं ने भारत के साथ उनकी मित्रता की प्रकृति और सीमा को स्पष्ट कर दिया है।गौरतलब है कि RSS की स्थापना 1925 में विजयदशमी के दिन हुई थी और यह संगठन अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है।(न्यूज डेस्क, अमर उजाला)

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here