27 C
Mumbai
Monday, November 18, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पुलिस की रडार पर अनमोल बिश्नोई का फोन, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में संलिप्त होने की आशंका

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से जांच अभी जारी है। इस कड़ी में पुलिस जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना के एक आरोपी के बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप की जांच करेगी ताकि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में उसकी संलिप्तता की पुष्टि की जा सके।

विशेष मकोका अदालत ने पुलिस की याचिका की स्वीकार
मंगलवार को विशेष मकोका अदालत ने पुलिस की याचिका स्वीकार करते हुए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय को अनमोल बिश्नोई और फायरिंग मामले में गिरफ्तार कथित शूटर विक्की गुप्ता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बिश्नोई बंधु 14 अप्रैल की सुबह अभिनेता के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की घटना में वांछित आरोपी हैं।

पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के न्यायाधीश बीडी शेल्के के समक्ष प्रस्तुत किया था कि उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल की संलिप्तता के बारे में पता लगाने के लिए बातचीत की सॉफ्ट कॉपी की जरुरत है।

12 अक्तूबर को की गई थी बाबा सिद्दीकी हत्या
बता दें कि बाबा सिद्दीकी को 12 अक्तूबर को उनके विधायक बेटे जीशान के बांद्रा में मौजूद कार्यालय के पास तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि विकास गुप्ता ‘सिग्नल’ ऐप के माध्यम से अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था और दावा किया कि आरोपी ने बातचीत की एक ऑडियो क्लिप उसके भाई सोनूकुमार गुप्ता को भेजी थी। 

सोनू कुमार के फोन से मिली ऑडियो क्लिप
इसमें कहा गया है कि पुलिस ने सोनूकुमार के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है, जिसमें ऑडियो क्लिप की रिकॉर्डिंग थी और इसे जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय (डीएफएसएल) को भेज दिया है। अभियोजन पक्ष ने कहा कि डीएफएसएल ने मोबाइल फोन से डेटा निकाला और उसका विश्लेषण किया और क्लिप की एक सॉफ्ट कॉपी सुरक्षित रखी, अदालत से प्रयोगशाला को पेन ड्राइव में बातचीत की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश देने का आग्रह किया।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here