सहरसा में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से तीन दिन पहले कांग्रेस और राजद पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेता केवल सत्ता के लिए राजनीति करते हैं, जनता के विश्वास के लिए नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति से कोई लगाव नहीं है, इन्हें सिर्फ चुनाव के समय जनता याद आती है।
मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के बेगूसराय में मछली पकड़ने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन वे अयोध्या में भगवान राम या निषाद राज के मंदिर नहीं जाते। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भगवान राम से अगर तकलीफ है, तो निषाद राज जी, सबरी माता और वाल्मीकि जी के मंदिर में ही माथा टेक आओ।” उन्होंने कांग्रेस और राजद पर सनातन धर्म और छठ पर्व का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जो विदेशी त्योहार मनाते हैं लेकिन भारतीय परंपराओं पर शर्म महसूस करते हैं।

