आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

प्रशांत किशोर: साहब चल रहे हैं राज्यों के चुनावी नतीजों के ज़रिये मनोवैज्ञानिक चाल

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी के इस प्रदर्शन पर भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया आई है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

प्रशांत किशोर ने इस जीत पर कहा है कि भारत की असली लड़ाई के नतीजे साल 2024 में आएंगे. प्रशांत किशोर ने आज एक ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के लिए लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और तभी नतीजे आएंगे, इन विधानसभा चुनावों में नहीं. ट्वीट में प्रशांत किशोर ने आगे लिखा कि साहेब ये जानते हैं! इसलिए राज्य के परिणामों के जरिए विपक्ष के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक धारणा बनाने की चाल चल रहे हैं. इस झूठी कथा में मत फंसे और इसका हिस्सा मत बनें.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दरअसल विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कल पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्‍यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और उस दौरान कहा था कि इन चुनावों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

गौरतलब है कि कल यानी 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे आएं हैं. इन पांच राज्यों में से चार राज्यों में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. वहीं पंजाब में आप पार्टी ने कांग्रेस का सफाया किया है और इस राज्य में सरकार बनाने जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version