आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

फिर मची भगदड़ चंद्रबाबू नायडू के कार्यक्रम में, तीन लोगों की मौत की खबर

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्मयंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के कार्यक्रम में रविवार एक बार फिर भगदड़ मच गई। इसमें तीन लोगों की मौत की खबर है। चार दिनों के भीतर यह दूसरा मौका है, जब नायडू के कार्यक्रमों में भगदड़ मची है। इससे पहले बुधवार (28 दिसंबर) को नेल्लोर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। 

इस दुखद वाकये पर चंद्रबाबू ने दुख जताया था। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें इस हादसे में जान गंवाने वालों के लिए दुख है। चंद्रबाबू इसी के साथ मृतकों के परिजनों से भी मिलने पहुंचे थे।  बताया गया था कि नेल्लोर के कुंदुकुर में आयोजित नायडू की सभा के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी। इसके बाद अचानक ही सभा में भगदड़ मच गई। इसमें तेदेपा के आठ कार्यकर्ताओं की जान चली गई थी। नायडू ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने और उनके बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाने की घोषणा की थी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया था।  वहीं, आंध्र प्रदेश के सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version