फिलाडेल्फिया टाउनहाउस के दो अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से कई बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक फिलाडेल्फिया के एक टाउनहाउस में बुधवार तड़के दो अपार्टमेंट में आग लगने से 13 लोगों के मारे जाने और अन्य के घायल होने की आशंका है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की खबर स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 6.30 बजे मिली. बताया जा रहा है कि आग लगने की खबर मिलते ही दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए. आग पर काबू पाने में दमकर कर्मियों को 50 मिनट का समय लग गया.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
रिपोर्ट के मुताबिक जिस इमारत में आग लगी, उसमें दो अपार्टमेंट हैं. ये इमारत शहर के फेयरमोंट पड़ोस में उत्तर 23 वीं सड़क पर है. घटना में घायल हुआ 36 साल का एक व्यक्ति फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. वहीं एक बच्चा और उसकी मां को भी बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला गया और वो भी इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
रिपोर्ट की मानें तो आग तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर सुबह छह बजे लगी थी जिसके बाद ये धीरे-धीरे तीसरी मंजिल तक फैल गई. हालांकि आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. वहीं फ़िलाडेल्फ़िया फायर डिपार्टमेंट ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस घटना में कितने लोग मारे गए या घायल हुए हैं.