नई दिल्ली: बंगाल विधान सभा चुनाव के शेष चरणों के लिए अब सुरक्षा बलों की अतिरिक्त 71 कंपनियां होंगी तैनात, पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव में लगातार हो रही हिंसा के मद्देनजर गृह मंत्रालय (MHA) ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की अतिरिक्त 71 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
चुनाव आयोग ने दिया था निर्देश
यह आदेश निर्वाचन आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में शेष चार चरणों के चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बल (सीएपीएफ) की 71 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को निर्देश देने के बाद आया है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अबतक 1,000 कंपनियां चुनाव में थीं तैनात
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सुरक्षा बलों की ‘तत्काल’ और कंपनियां तैनात करने का निर्देश दिया है। अबतक, राज्य में चुनाव कराने के लिए कुल 1,000 कंपनियों को रखा गया था। पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
पांच बलों से हुई है तैनाती
नई कंपनियों को सीमा सुरक्षा बल (33), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (13), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (12), सशस्त्र सीमा बल (9) और सीआईएसएफ (4) से लिया गया है। सीएपीएफ की एक कंपनी में लगभग 85 कर्मी होते हैं। पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण का मतदान हुआ। राज्य में आठ चरणों में मतदान होना है। अगले चरणों के चुनाव 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को होने हैं।