कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसका ‘कुशासन’ इस बात का एक केस स्टडी है कि कैसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद किया जाए।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट…. पीएम मोदी का 8 साल का कुशासन इस बात का एक केस स्टडी है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए।”
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
दरअसल, अप्रैल महीने में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर हुई 7.63 फीसदी हो गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक भारत की बेरोजगारी दर जो मार्च में 7.60% थी, बढ़कर अप्रैल महीने में बढ़कर 7.83% हो गई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22% हो गई, जो पिछले महीने 8.28% थी।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वहीं, देश में बिजली संकट पिछले दो महीने से जारी है। कोयले की कमी की वजह से कई पावर स्टेशन बंद हो गए हैं। बिहार, यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बिजली का संकट गहराया हुआ है। देश में महंगाई भी चरम पर है। हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं।