कोरोना रोधी वैक्सीन खरीद मामले में जल्द निर्णय लेगी
मुंबई: बीएमसी जल्द ही लेगी एक करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन खरीद मामले में निर्णय। बीएमसी कोरोना वैक्सीन खरीद मामले में टेंडर भरने वाली नौ कंपनियों के पास अनुभव नहीं होने की वजह से निर्णय लेने में वक्त ले रही है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कंपनियों के पास वैक्सीन निर्माता कंपनी का अनुबंध पत्र नहीं
बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त पी वेलरासू के अनुसार हमारा प्रयास है कि बीएमसी को जल्द से जल्द वैक्सीन मिले इस लिये बीएमसी जल्द ही लेगी निर्णय, जिससे लोगों को समय पर टीका दिया जा सके। इसलिए ग्लोबल टेंडर भी निकाला गया है। टेंडर भरनेवाली कंपनियों के पास वैक्सीन निर्माता कंपनी का अनुबंध पत्र नहीं है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
हम उन पर भरोसा नहीं कर सकते
अतिरिक्त आयुक्त के मुताबिक विदेशी वैक्सीन स्पुतनिक की सप्लाई करने के लिए 8 कंपनियां आगे आई हैं। हम उन पर भरोसा नहीं कर सकते जब तक वैक्सीन का उत्पादन करनेवाली कंपनी के साथ उनका कोई अनुबंध नहीं होता। बीएमसी जल्दबाजी में किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहती। सभी कागजातों की जांच की जा रही है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें