बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिन 6 पहलवानों ने मजिस्ट्रेट और पुलिस के सामने अपना लिखित बयान दिया है. उनके समर्थन में भी गवाही हुई और गवाही में आरोपों को सच बताया गया है. गवाहों में गीता फोगाट, बबीता फोगाट, कोच जितेंद्र और बिजेंद्र और 3 साथी पहलवानों ने अपने बयान का समर्थन करते हुए पीड़ितों के पक्ष में गवाही दी है। इसके अलावा पहलवान की ओर से सबूत के तौर पर एक फोटो भी दी गई, जो चार्जशीट का हिस्सा है. यह फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे बृजभूषण शरण की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्जशीट के मुताबिक पुलिस ने कुश्ती महासंघ के पदाधिकारियों को नोटिस भेजा था, जिस पर महासंघ ने पुलिस को चार तस्वीरें उपलब्ध कराई हैं. इन तस्वीरों में सांसद और कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह विदेश में शिकायतकर्ताओं के साथ नजर आ रहे हैं. दो तस्वीरों में वह शिकायतकर्ताओं के बेहद करीब नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक वायरल हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्जशीट में लगाए गए आरोपों और कॉल डिटेल से पता चला है कि फेडरेशन के अध्यक्ष छह में से पांच पहलवानों के बताए गए स्थान पर मौजूद पाए गए हैं. ऐसे में पहले दिन से इन आरोपों को खारिज कर रहे बृजभूषण शरण सिंह अब फंसते नजर आ रहे हैं.