केंद्र सरकार ने सोमवार को तीन साल पहले हुए पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के भाई मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर उर्फ अम्मार अल्वी को आतंकवादी घोषित किया है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला 39 साल का अम्मार अल्वी जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख नेता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत अल्वी को आतंकवादी के रूप में नामित किया है. गृह मंत्रालय ने बताया है कि अल्वी अफगान कैडरों की घुसपैठ को सुविधाजनक बनाने और जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों पर आतंकी हमलों के कॉर्डिनेशन में भी शामिल रहा है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
गृह मंत्रालय ने कहा कि मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर उर्फ अल्वी जैश-ए-मोहम्मद की भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है, साथ ही वह पाकिस्तानी नागरिकों से जैश-ए-मोहम्मद की फंड संग्रह गतिविधियों को देखता है और मिलने वाले फंड को भारत में कश्मीर में भेजता है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
एक सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि एक बार जब किसी व्यक्ति को संघीय आतंकवाद विरोधी कानून के तहत आतंकवादी के रूप में नामित किया जाता है, तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी जैसी एजेंसियां ऐसे व्यक्तियों की संपत्ति को भी जब्त कर सकती हैं.