मुंबई — मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर महाविकास आघाड़ी (MVA) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) आज मुंबई में संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगी। इस मार्च में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट), कांग्रेस, मनसे और वामपंथी दल शामिल होंगे।
विरोध मार्च दोपहर 1 बजे फैशन स्ट्रीट से शुरू होकर मेट्रो सिनेमा मार्ग होते हुए मुंबई महानगरपालिका (BMC) मुख्यालय तक पहुंचेगा।
इस प्रदर्शन में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, विजय वडेट्टीवार, बालासाहेब थोराट, सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड समेत कई विपक्षी दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे।
एनसीपी (शरद गुट) नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, “हमने जो आपत्तियां चुनाव आयोग के सामने दर्ज कराई हैं, उन पर हमें न्याय मिलना चाहिए। मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दूर नहीं किया जा रहा है।”
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि, “राज ठाकरे की पार्टी समेत हमारी सभी विपक्षी पार्टियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। एनडीए ने वोट चुराकर सत्ता हथियाई है। यह चोरी पकड़ी जा चुकी है, लेकिन चुनाव आयोग सुनने को तैयार नहीं है, इसलिए हम सड़कों पर उतर रहे हैं।”
वहीं एनसीपी (एससीपी) नेता अनिल देशमुख ने कहा, “मतदाता सूची में भारी विसंगतियां हैं। एक ही घर से 130 नाम दर्ज हैं। नवी मुंबई नगर निगम आयुक्त के आधिकारिक पते पर भी 130 मतदाता दर्ज कर दिए गए हैं। हमारी मांग है कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए इन त्रुटियों को तत्काल सुधारा जाए।”

