ममता का मोदी पर बड़ा आरोप, रोम में आयोजित होने वाले विश्व शांति सम्मेलन में आमंत्रित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इटली जाने की मोदी सरकार द्वारा अनुमति न देने पर TMC प्रमुख ने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे जलते हैं.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
बता दें कि विदेश मंत्रालय ने ममता बनर्जी के रोम सफर को यह कहते हुए अनुमति नहीं दी कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की भागीदारी स्थिति के अनुरूप नहीं है.
इसके पहले केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी की चीन की भी यात्रा रद्द कर दी थी. इसे लेकर राज्य सचिवालय नाराज बताया जा रहा है. रोम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, पोप फ्रांसिस और इटली की प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी भी भाग लेने वाले हैं.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
छह से सात अक्टूबर को यह कार्यक्रम आयोजित होना था लेकिन अब ममता बनर्जी इसमें शामिल नहीं हो सकेंगी. इटली की सरकार ने ममता बनर्जी को आमंत्रित किया था. सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी ने रोम की तैयारियां की थी और वहां उद्योग जगत से भी मुलाकात का कार्यक्रम तय किया था.
ममता बनर्जी ने कहा, “आप मुझे रोक नहीं सकते. मैं विदेश जाने के लिए उत्सुक नहीं हूं. इसका संबंध राष्ट्र के सम्मान से था. आप (पीएम मोदी) हिंदुओं की बात करते रहें, मैं भी एक हिंदू महिला हूं, आपने मुझे अनुमति क्यों नहीं दी? आप जलते हैं.”
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
उन्होंने कहा कि केंद्र के इस फैसले के बाद शांति सम्मेलन में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं रह गया है. ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्होंने अवैध काम किया है. मैं विदेश घूमने के लिए नहीं जा रही थी लेकिन यहां देश के प्रतिनिधित्व का मुद्दा शामिल है. उन्होंने (रोम) दो महीने पहले मुझसे संपर्क किया था. हालांकि भारतीयों और बांग्लादेशियों की इटली तक पहुंच नहीं थी, लेकिन उन्होंने मुझे विशेष अनुमति दी, लेकिन विदेश मंत्रालय ने इसकी इजाजत नहीं दी.
केंद्र पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हिंदू धर्म को लेकर इतना हंगामा करने वालों ने हिंदू महिला को जाने क्यों नहीं दिया? यह वास्तव में हिंसा है.