मुंबई: आज मराठा आरक्षण मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य छत्रपति संभाजी राजे भोसले ने मुलाकात की। चर्चा के बाद संभाजी राजे भोसले ने कहा कि शुक्रवार को वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करने वाले हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
उन्होंने शरद पवार को बताया कि मराठा समाज आरक्षण खत्म हो जाने के बाद बहुत ही नाराज है। मराठा समाज में असंतोष फैल गया है, इसलिए समाज को न्याय दिलाना आवश्यक है। संभाजी राजे भोसले ने बताया कि शरद पवार से उनकी मीटिंग सकारात्मक रही।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
उन्होंने कहा कि मराठा समाज को न्याय दिलाने के लिए सभी दलों के नेताओं का साथ आना जरूरी है। इसी वजह से उन्होंने हर पार्टी के नेताओं से संपर्क करना शुरु किया है। शरद पवार से भी उन्होंने इसी विषय पर चर्चा की है और सभी नेताओं को साथ लाने का आह्वान किया है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें