महाविकास अघाड़ी: लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के सीट बंटवारें को लेकर बहुजम वंचित अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस राष्ट्र अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की पांच सीटों पर कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा-शरदचंद्र पवार के बीच सहमति नहीं बन पा रही है।
अपनी चिट्ठी में प्रकाश अंबेडकर ने कहा, “लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान इस हफ्ते नहीं तो अगले हफ्ते हो ही जाएगा, लेकिन महाराष्ट्र में एमवीए अपने बीच सीट शेयरिंग समीकरण को अंतिम रूप नहीं दे पाई है। आलस और जल्दबाजी के बावजूद हम सकारात्मक है। कम से कम इतना कहा जा सकता है कि एमवीए का यह रवैया चिंताजनक है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं समझ सकता हूं कि महाराष्ट्र की पांच सीटों पर कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा-शरदचंद्र पवार के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। यही असली वजह है कि एमवीए सीट शेयरिंग समीकरण पर इतना समय ले रही है।”