यूपी की चुनावी सियासत को गरमाने वाली प्रियंका वाड्रा ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर स्टारर बॉलीवुड फिल्म ”दीवार’ के मशहूर डॉयलाग का जिक्र किया.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
प्रियंका ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में सवाल करते हुए कहा, ‘क्या आपने दीवार का डायलॉग सुना है? ‘अमिताभ, शशि कपूर से पूछते हैं’ ‘मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, ये है, वो है, तुम्हारे पास क्या है. तो शशि कपूर ने कहा कि मेरे पास मां है. तो मैं कह रही हूं कि मेरे पास बहन हैं.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
‘ ‘दीवार’ में अमिताभ भौतिक सुख-सुविधाओं की लंबी लिस्ट यह बताने के लिए गिनाते हैं कि उनके पास शशि कपूर से ज्यादा धन है लेकिन शशि कपूर का छोटा (धारदार) जवाब- मेरे पास मां है,अमिताभ के गुरूर को तोड़ देता है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
प्रियंका यूपी में महिलाओं तक इस उम्मीद के साथ पहुंच रहीं हैं कि महिला शक्ति का समर्थन उनकी पार्टी को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं के लिए नकद प्रोत्साहन योजना पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था, “उत्तर प्रदेश की महिलाओं से मैंने क्या कहा था…? उनकी शक्ति के इस्तेमाल के लिए अब PM भी झुक गए हैं. यह ऐलान उन्होंने पिछले पांच साल में क्यों नहीं किया? अभी चुनाव के पहले क्यों? महिलाएं हमारे ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नारे से जाग गई हैं.