छत्तीसगढ़ के कांकेर में घर की दीवार ढह गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक कपल और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई। कांकेर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके बाद सोमवार को घर की एक दीवार गिर गई। बताया जा रहा है कि पाखनजोर इलाके के इरपानार गांव में स्थित एक घर की दीवार गिरने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
अधिकारियों ने बताया है कि सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिसकर्मियों की एक टीम को अलर्ट किया गया। यह टीम नाव के सहारे गांव में पहुंची। दरअसल इलाके में भारी बारिश की वजह से नाले उफान पर हैं। यहां हर तरफ बाढ़ की स्थिति है। जिसकी वजह से प्रशासन की टीम को नाव के सहारे गांव में पहुंचने की कोशिश कर रही है। स्वतंत्रता दिवस के दिन अहले सुबह परिवार के 5 सदस्यों की मौत की वजह से गांव में मातम पसर गया है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बताया जा रहा है कि अत्यधिक बारिश की वजह से गांव का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है। यह नक्सली इलाका भी बताया जा रहा है। पुलिस को जानकारी मिली है कि परिवार सोमवार तड़के जब अपने मिट्टी के घर में सो रहा था, तभी उसकी दीवार ढह गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को जब हादसे की जानकारी मिली, तब नाव के जरिये जिला प्रशासन और पुलिस के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें