25 C
Mumbai
Thursday, November 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मौत CBI हिरासत में बागतुई नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख की, मुख्यमंत्री ने उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने सीबीआई हिरासत में बागतुई नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख की मौत पर दुख जताया है और सीबीआई पर ही सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा, सीबीआई की हिरासत में कोई कैसे मर सकता है? मेघालय दौरे के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री ने ललन की असामान्य मौत को लेकर कहा, मैं इस घटना की निंदा करती हूं। अगर सीबीआई इतनी ही होशियार है तो कस्टडी में किसी की मौत कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा, उनकी पत्नी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। हम भी मुद्दा उठाएंगे।

दूसरी ओर, लालन की पत्नी ने इसे हत्या बताया है, जबकि सीबीआई इसे आत्महत्या बता रही है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को बागतुई नरसंहार कांड के मुख्य आरोपी लालन का फंदे से लटका शव रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थाई कैंप से बरामद किया गया था। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here