कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज बुधवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित इलाकों में बुलडोजर के इस्तेमाल को लेकर सरकार पर करारा प्रहार किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से “नफरत के बुलडोजर” बंद करने और बिजली संयंत्रों को चालू करने का अनुरोध किया.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से “नफरत के बुलडोजर” बंद करने और बिजली संयंत्रों को चालू करने का आग्रह किया. उन्होंने देश में कोयले की कमी का मुद्दा भी उठाया और एक खबर को साझा करते हुए दावा किया कि देश में पावर प्लांट्स में कोयले का स्टॉक निचले स्तर पर पहुंच गया है जिससे बिजली उत्पादन में भारी कमी आने की चिंता बढ़ गई है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, “आठ साल की बड़ी-बड़ी बातों के परिणामस्वरूप भारत के पास केवल 8 दिनों का कोयला भंडार है.” उन्होंने आगे कहा, “मोदी जी, मुद्रास्फीति की दर बढ़ रही है. बिजली कटौती छोटे उद्योगों को कुचल देगी, जिससे और अधिक नौकरियां चली जाएंगी. नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो.”
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कांग्रेस नेता ने केंद्र पर यह हमला दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी और मध्य प्रदेश में उन लोगों के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान में बुलडोजर के इस्तेमाल के लिए किया था, जिन पर भारतीय जनता पार्टी ने दंगा करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी कहा, “नफरत के बुलडोजर पर सवार होकर भाजपाई हुकूमत पूरी तरह बौखला गई है. महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये लोग निम्न स्तर पर उतर आए हैं. इसलिए जरूरी है कि इस नफरत के खिलाफ आवाज उठाई जाए.”