ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार टीम के दो अहम खिलाड़ी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक बीमार पड़ गए हैं.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
मीडिया मैनेजर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि मुहम्मद रिजवान और शोएब मलिक फ्लू के शिकार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया है जो निगेटिव आया है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
मीडिया मैनेजर ने कहा कि डॉक्टर ने मुहम्मद रिजवान और शोएब मलिक को आराम करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर कल सुबह दोनों खिलाड़ियों की जांच करेंगे, दोनों आज के अभ्यास में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वहीं अभ्यास सत्र के दौरान पूर्व कप्तान सरफराज अहमद बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे.अगर शोएब मलिक और रिजवान सेमीफाइनल में नहीं खेल पाते तो सरफराज अहमद और हैदर अली को टीम में शामिल किया जा सकता है.