लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मामला दर्ज करने के बाद समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को लेकर सूबे की योगी सरकार पर आक्रामक हो गई है। राजधानी के व्यस्तम 1090 चौराहे पर एक होर्डिंग लगाई गई है जिसमें सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर है, होर्डिंग में अखिलेश यादव पर मुकदमे लिखाने और सीएम पर मुकदमे हटाने की बात का जिक्र है। इस पोस्टर के बहाने समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे
मुरादाबाद में में पत्रकारों से हुई थी मारपीट
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पत्रकारों से मारपीट के मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पार्टी के 20 अन्य कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। अखिलेश सहित सभी के खिलाफ मुरादाबाद के थाना पकबारा में मामला दर्ज हुआ है। दूसरी ओर पत्रकारों पर भी मामला दर्ज किया गया है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
लखनऊ में FIR की होर्डिंग लगाने की कही थी बात
गौरतलब है की सपा मुखिया ने भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते कहा है कि ये एफ़आईआर हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है। इस मामले पर अखिलेश यादव एक ट्वीट करते हुए कहा कि उप्र की भाजपा सरकार ने मेरे ख़िलाफ़ जो एफ़आईआर लिखवाई है, जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे। ये एफ़आईआर हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें