मिस्र की राजधानी काहिरा में एक चर्च में हुए भीषण अग्निकांड में 41 लोगों के ज़िंदा जलकर मरने की खबर आयी है। राजधानी के अबू सिफाइन चर्च में लगी आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उधर, राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल सीसी ने मामले की जानकारी के बाद अधिकारियों से राहत पहुंचाने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
वहीं, मौके पर मौजूद फायरब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मिस्र हाल के वर्षों में आग लगने की कई घटनाओं का सामना कर चुका है। बता दें कि पिछले साल मार्च में काहिरा के एक कपड़ा कारखाने में आग लग गई थी जिसमें करीब 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। इससे पहले 2020 में दो अस्पताल में आग लगने से कोरोना के 14 मरीजों की मौत हो गई थी।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
जानकारी के मुताबिक, अबू सिफिन चर्च में 5,000 लोगों के जमा होने के दौरान आग लग गई। आग चर्च के एंट्री गेट के पास लगी थी जिसके बाद लोगों को जब निकलने की जगह नहीं मिली तो भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें