पाकिस्तान में अगर इमरान खान की सरकार सत्ता से बेदखल होती है तो पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? इस बड़े सवाल के बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने अगले पाकिस्तानी पीएम के नाम की घोषणा कर दी है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
विपक्षी पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने बुधवार को कहा कि इमरान खान ने नेशनल असेंबली में “अब बहुमत खो दिया है” और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ जल्द ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बिलावल ने आगे कहा कि मतदान गुरुवार को होना चाहिए। इमरान खान अब अपना बहुमत खो चुके हैं। वह अब प्रधानमंत्री नहीं हैं। संसद का सत्र कल है। चलो कल मतदान करते हैं और इस मामले को सुलझाते हैं। हम तब ही पारदर्शी चुनाव और लोकतंत्र की बहाली की यात्रा और आर्थिक संकट को खत्म करने पर काम शुरू कर सकते हैं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें