26 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

वोडाफोन आइडिया का भी बढ़ा एयरटेल के बाद प्रीपेड टैरिफ प्लान

एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी प्रीपेड टैरिफ को बढ़ा दिया है. ये बढ़े हुए दाम 25 नवंबर से लागू होंगे. वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान्स की नई कीमतों के तहत, मौजूदा समय में कंपनी का सबसे सस्ता प्लान अब 99 रुपये में उपलब्ध होगा.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

इससे पहले यह प्लान 76 रुपये में मिलता था. इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम, 200MB डेटा और एक पैसा प्रति सेकेंड के वॉयस टैरिफ का बेनेफिट मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

इसके अलावा 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये में आएगा. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है. वहीं, कंपनी का 219 रुपये का प्लान अब 269 रुपये में उपलब्ध होगा. इस प्लान के तहत, 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और 1GB डेटा प्रति दिन का फायदा मिलेगा.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वोडाफोन आइडिया का 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब 299 रुपये में आएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और 1.5GB डेटा प्रति दिन का फायदा मिलेगा. कंपनी का 299 रुपये का प्रीपेड प्लान अब 359 रुपये में मिलेगा. इसके तहत, 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और 2GB डेटा प्रति दिन का बेनेफिट मिल रहा है.

इसके 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब बढ़ाकर अब 479 रुपये कर दी गई है. इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और 1.5GB डेटा प्रति दिन का बेनेफिट मिलेगा.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

449 रुपये का प्लान अब 539 रुपये में मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और 2GB डेटा प्रति दिन का बेनेफिट मिलेगा. वहीं, 379 रुपये वाला प्लान अब 459 रुपये में आएगा. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस प्लान के तहत, ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 एसएमएस और 6GB डेटा का बेनेफिट मिलेगा.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here