शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के 24 घंटे के अंदर ही इंडी गठबंधन अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर देगा। गौरतलब है कि चार जून को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।
राउत से जब सवाल किया गया कि इंडी गठबंधन, जिसका शिवसेना-यूबीटी भी हिस्सा है, उसकी तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के सभी नेता पहले दिल्ली में मिलेंगे और फिर वहीं से एलान किया जाएगा। चुनाव आयोग पर विपक्षी दलों की शिकायतों को नजरअंदाज करने के आरोपों को लेकर राउत ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को 17 शिकायत पत्र लिखे। लेकिन उन पर हमें कोई जवाब नहीं मिला।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी में ध्यान लगाने पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम की तरह ही चुनाव आयोग भी ‘ध्यान’ कर रहा है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चार जून को होने वाली मतगणना से पहले देशभर के कई जिलाधिकारियों को फोन किया है, राउत ने कहा, “यह बहुत गंभीर मुद्दा है। हमने पाया है कि उनमें से 12 (जिलाधिकारी) महाराष्ट्र से हैं।”