समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 24 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी कर दी। सपा ने सीएम योगी के खिलाफ सभावती शुक्ला को गोरखपुर (शहरी) सीट से मैदान में उतारा है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से सौरभ सिंह, RK वर्मा को टिकट दिया है। बता दें कि पार्टी ने आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव नाम के दूसरे कैंडिडेट को टिकट दिया है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
गोरखपुर शहरी सीट की बात करें तो इस सीट पर ब्राह्मण वोटरों का दबदबा है। इस सीट पर करीब 60-70 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं, वहीं ठाकुर मतदाताओं की संख्या 25-30 हजार के करीब है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सपा की इस लिस्ट में दो महिलाओं का नाम है। सभावती शुक्ला के अलावा मड़ियाहूं से सुषमा पटेल को टिकट दिया गया है। सुषमा बसपा से पिछले दिनो सपा में आई थीं। वाराणसी की दो सीटों का ऐलान किया गया है। वाराणसी दक्षिणी से किशन दीक्षित और सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उतारा गया है। किशन युवा और नया चेहरा हैं। सुरेंद्र पहले भी विधायक और मंत्री रहे हैं।