कांग्रेस पार्टी की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कोरोना संक्रमण के कारण वो बीते कई दिनों से अस्तपातल में भर्ती थीं. बता दें कि ईडी ने सोनिया गांधी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून को पेश होने को कहा है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके दी. सोनिया गांधी को गत 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को आज शाम सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है. उधर ED ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी को नए सिरे से समन जारी कर जांच में शामिल होने को कहा है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नयी तारीख देने को कहा था। जांच एजेंसी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ कर रही है और वह ईडी के समक्ष सोमवार को फिर पेश हुए।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें