उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में रामपुर की स्वार टांडा सीट से अपना दल के शफीक अंसारी ने जीत हासिल की है. बीजेपी गठबंधन से अपना दल के शफीक अंसारी ने समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौहान को 9734 मतों के अंतर से हराया है. इस चुनाव में अपना दल के शफीक को 67434 और अनुराधा को 57710 वोट मिले थे. इस जीत के साथ ही भाजपा गठबंधन ने आजम खान के मजबूत किले को ध्वस्त कर दिया है.
अपने बेटे की सीट बचाने के लिए आजम खान द्वारा खेला गया हिंदू कार्ड भी उपचुनाव में असफल साबित हुआ। स्वर के लोगों ने आजम परिवार को छोड़ दिया और इस बार अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) पार्टी को जीत दिलाई। बता दें कि अनुप्रिया केंद्र की मोदी सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हैं। बीजेपी से गठबंधन के बाद स्वार सीट अपना दल (एस) के हिस्से में आ गई. इस सीट पर जीत हासिल कर आजम का आखिरी किला भी ध्वस्त कर दिया है.
दरअसल, 15 साल पहले 29 जनवरी 2008 को छजलात पुलिस ने पूर्व मंत्री आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोका था. तब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। इस हंगामे में आजम के बेटे अब्दुल्ला समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने इस मामले में हंगामा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने का मामला दर्ज किया था. मामले में अब्दुल्ला को दो साल की सजा सुनाई गई थी, ऐसे में उनकी विधायकी भी हाथ से फिसल गई। जिसके बाद उन्हें यूपी विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया और चुनाव आयोग ने उनकी सीट को खाली घोषित कर उपचुनाव करा दिया। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार, अब्दुल्ला अपनी सजा के बाद अगले छह साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।