पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए आंदोलन कर रहे महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण मांगों को लेकर अपने प्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच सफल बैठक के बाद सोमवार को एक हफ्ते से चली आ रही हड़ताल वापस ले ली।
हड़ताली संघ समन्वय समिति के संयोजक विश्वास काटकर ने कहा कि राज्य सरकार नई पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत आने वाले कर्मचारियों को ओपीएस के बराबर मौद्रिक लाभ देने के लिए ‘सैद्धांतिक’ रूप से सहमत हो गई है। सरकारी कर्मचारी ओपीएस की बहाली की मांग को लेकर 14 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे, जिसे 2005 में बंद कर दिया गया था।
इस बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो राज्य सरकार के कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर हड़ताल पर थे, उनके साथ हमने बातचीत की है। हमने कहा है कि रिटायरमेंट के बाद उनको सोशल सिक्योरिटी मिलनी चाहिए और ठीक ढंग से जीने के लिए संसाधन मिलने चाहिए। इसके आधार पर हमने कमेटी तैयार की है जो ओल्ड पेंशन स्कीम और न्यू पेंशन स्कीम की जांच करेगी और रिपोर्ट देगी।