हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की जानी -मानी अभिनेत्री श्रीपदा का बुधवार को निधन हो गया है। वह कोरोना संक्रमित थी। श्रीपदा के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। श्रीपदा फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री थी। उन्होंने 1978 में आई फिल्म ‘पुराना पुरुष’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
इसके बाद वह हिंदी और भोजपुरी भाषा की कई फिल्मों में शानदार अभिनय करती नजर आई। इस फिल्म में वह अपने शानदार अभिनय से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही। इसके बाद तो श्रीप्रदा एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आईं ,जिनमें विनोद खन्ना स्टारर ‘धर्म संकट’ जैसी फिल्म भी शामिल है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
श्रीपदा ने गुलशन कुमार के साथ ‘बेवफा सनम’ , धर्मेंद्र के साथ ‘आजमाइश’ ,राजबब्बर के साथ ‘आखिर कौन थी वो’, राजप्रेमी के साथ ‘शोला और तूफ़ान’ आदि कई फिल्मों में काम किया। इसके अलावा श्रीपदा भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम तो हो गई नी तोहार’ में नजर आई थीं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
श्रीप्रदा ने लगभग 68 फिल्मों में काम किया था और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। कोरोना महामारी के इस दौर में अभिनेत्री श्रीपदा के निधन से बॉलीवुड को गहरा झटका लगा है। श्रीपदा का निधन मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।