नई दिल्ली: हुज़ूर को कोरोना नहीं सत्ता की चिंता, देश कोविड के मामलों में भारी उछाल जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई है. यह पिछले 5 महीनों के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. वहीं 24 घंटों में 291 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हुई है, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
एक्टिव मरीजों की संख्या 4,52,647
वहीं इस दौरान 30,386 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और अब तक इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके कुल लोगों की संख्या 1,12,95,023 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,52,647 हो गई है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
महाराष्ट्र सबसे ज़्यादा प्रभावित
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 36,902 नए मामले सामने आए हैं. वहीं नए मामलों की लिस्ट में पंजाब दूसरे नंबर पर है जहां 3,122 नए मामले सामने आए हैं, इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 2,655, कर्नाटक में 2,566 और गुजरात में 2190 नए मामले सामने आए हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें