29 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

10 लाख से अधिक कोरोना केस अमेरिका में पिछले 24 घंटे में पाये गये

अमेरिका में पिछले दो हफ्तों से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. सोमवार को अमेरिका में कोरोनावायरस से 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 1,03,000 से अधिक लोग कोविड-19 की वजह से संक्रमित होने से अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले चार महीनों में अस्पताल में भर्ती होने की ये सबसे अधिक संख्या है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने फाइजर-बायोएनटेक की बूस्टर वैक्सीन को 12 से 15 साल के किशोरों को लगाने के लिए इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन (ईयूए) जारी किया है. इसके जरिए उन्हें कोरोना से सुरक्षा मिल सकेगी. पिछले सात दिनों की अवधि में, अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते प्रसार के बीच औसतन हर दिन 3,20,000 नए मामलों को रिपोर्ट किया है. इस तरह एक हफ्ते में 21 लाख से अधिक कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए हैं. सीएनएन के अनुसार, नवंबर के दौरान अस्पताल में भर्ती होने की दर बिना वैक्सीन लगवाए वयस्कों के लिए लगभग आठ गुना अधिक है और 12-17 आयु वर्ग वाले बच्चों के लिए लगभग 10 गुना अधिक है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here