32 C
Mumbai
Thursday, November 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

15 जनवरी तक झारखंड में स्कूल-कॉलेज बंद

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की शुरआत हो चुकी है, स्थिति को ज़्यादा भयावह होने से पहले ही कुछ राज्यों ने कोरोना संक्रमण को लेकर पाबंदियां बढ़ा दी हैं, इसी कड़ी में झारखण्ड में 15 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थाएं बंद कर दी गयी हैं. इसके अलावा सभी पार्क, स्टेडियम, पर्यटन स्थल, जिम, चिड़ियाघर और स्वीमिंग पूल भी बंद बंद करने का निर्णय लिया गया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

सोमवार शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिये गये ये निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गये हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि दुकानों को रात आठ बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गयी है। सिर्फ रेस्टोरेंट, बार एवं दवा दुकानें सामान्य समय के अनुसार खुलेंगी।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। आउटडोर आयोजन में अधिकतम एक सौ लोग शामिल हो सकेंगे। इनडोर आयोजनों में हॉल की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे। सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे। बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अनिवार्य स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त करें। उन्होंने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट मोड रखने और कोरोना जांच की संख्या में हर हाल में बढ़ाने को कहा।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here