चीन के मुक़ाबले में अमरीका को अधिक मज़बूत बनाने के उद्देश्य से जो बाइडेन ने अरबों डाॅलर के विधेयक पर हस्ताक्षर किये हैं।
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 280 अरब डाॅलर के द्विदलीय विधेयक पर हस्ताक्षर करते समय कहा कि हम अमरीका में उच्च तकनीक वाले विनिर्माण को बढ़ावा देना चाहते हैं।
जिस विधेयक पर अमरीकी राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किये हैं उसका मुख्य उद्देश्य, चीन के साथ अमरीकी प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करना है। इस विधेयक को चिप्स विधेयक का नाम दिया गया है। वाइट हाउस ने कहा है कि इससे चिप निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इसका उद्देश्य कमियों को लगातार दूर करना है।
वाइट हाउस पहुंचने के बाद से जो बाइडेन ने चीन के संदर्भ में वही नीति अपनाई है जो उनके पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनाई थी। ट्रम्प ने अपने सत्ताकाल में चीन के विरुद्ध अधिक दबाव की नीति अपना रखी थी जिसके कारण अमरीका और चीन के संबन्ध बहुत ही तनावपूर्ण हो गए थे।