चुनाव आयोग ने राज्यों के तीन लोकसभा और 30 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव 30 अक्टूबर को कराने का निर्णय लिया है। वोटों की गिनती 2 नवंबर को होगी।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, “आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से प्रतिक्रिया की समीक्षा की है और सभी तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखा है और तीन संसदीय क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है।”
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
आयोग ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के निर्वाचन क्षेत्र और विभिन्न राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों में 30 सीटें खाली हैं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इन सभी सीटों पर 30 अक्तूबर को चुनाव के बाद दो नवंबर को मतगणना कराई जाएगी। इसको लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।