आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

5 लोगों की भैंसे से लड़ाई के खेल के दौरान मौत, 500 हुये घायल

कोलंबिया में एक खौफनाक हादसा उस वक्त हुआ जब भैंसे से लड़ाई के दौरान दर्शकों का स्टैंड गिर गया जिसमें पांच की मौत हो गयी।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

ड्रोन फुटेज में देखा जा सकता है कि लोग स्टैंड से निकलने की कोशिश कर रहे होते हैं जबकि भैंसा अखाड़े में घूम रहा होता है, लोग चिल्लाते हैं, कुछ सीटों से कूद जाते हैं और मदद के लिए भागते हैं और मलबे को हटाने की कोशिश करते हैं। इसी प्रकार ड्रोन फुटेज में देखा जा सकता है कि दर्जन भर लोग भैंसे को उकसा रहे थे

सूत्रों के अनुसार अचानक तीन मंजिला स्टैंड गिर पड़ता है जिसमें सैकड़ों लोग घायल हो जाते हैं, इसके नीचे बहुत से महिलायें और पुरूष और बच्चे फंस जाते हैं।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पारंपरिक कोरेलेजो उत्सव में सभा में शामिल लोग अखाड़े में घुसते हैं और भैसें के साथ लड़ाई करते हैं। यह घटना एल एस्पीनल में हुई। यह बोगोटा के दक्षिण-पश्चिम में 95 मील दूर एक छोटा सा कस्बा है। हर साल, मेयर के ऑफिस और इलाके की प्राइवेट पार्टियां इलाके में यह आयोजन करती हैं ताकि 29 जून को सेंट पीटर फेस्ट मनाया जा सके।

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक जब कोलंबिया स्पेन का एक उपनिवेश था तब वहां उसके कैरेबियन कोस्ट पर भैंसे से लड़ाई का खेल शुरू हुआ। यह अखाड़ा बांस का बना हुआ था और दर्शकों के लिए इसकी कई मंजिलें बनाईं गईं थीं।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

क्षेत्रीय सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा है कि बांस से बना स्ट्रक्चर काफी अस्थिर होता है और आयोजकों को देखना चाहिए था कि ऐसा हो सकता है।

तोलिमा विभाग के गवर्नर जोस रिकार्डो ओरोजको ने कहा कि सरकार को कोरालेजास पर बैन लगाना चाहिए। यह कार्यक्रम खतरनाक है और पशु क्रूरता को बढ़ावा देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version