घायलों का इलाज दहाणू स्थित कुटीर कॉटेज अस्पताल में हो रहा
मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले के ग्राम डेहणेपले स्थित विशाल फायर वर्क्स नामक पटाखा फैक्टरी में गुरुवार को आग लगने से 10 मजदूर झुलस गए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर है जिसे सीमावर्ती गुजरात के वापी स्थित रेम्बो अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। अन्य घायलों का इलाज दहाणू स्थित कुटीर कॉटेज अस्पताल में हो रहा है। मामले की गहन छानबीन दहाणू पुलिस कर रही है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
बेल्डिंग की चिंगारी की वजह से पटाखों में जोरदार विस्फोट
दहाणू पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह तकरीबन 10 बजे नरेश कर्नावट की पटाखा फैक्टरी विशाल फायर वर्क्स में नवनीत लोटे नामक मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहा था। बेल्डिंग की चिंगारी की वजह से पटाखों में जोरदार विस्फोट हुआ।
विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसे करीब 15 किलोमीटर की परिधि में भूकंप जैसा महसूस किया गया। कई घरों के दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं। डहाणू फायर ब्रिगेड के कर्मी स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में जुटे।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
दहाणू पुलिस की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने इस घटना में 10 घायलों को अस्पताल पहुंचाया जबकि 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके घर भेजा।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
15 किलोमीटर की परिधि में भूकंप जैसा महसूस किया
इस घटना में नवनीत लोटे (32), महेश मोरे (40), असिफ खान (32), प्रेमचंद चव्हाण (25), सुखदेव सिंग (50) सहित 10 मजदूर घायल हुए हैं। पुलिस अन्य पांच घायलों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। दहाणू के सहायक जिलाधिकारी आशिमा मित्तल, स्थानीय विधायक विनोद निकोले, नगराध्यक्ष भरत राजपूत और तहसीलदार राहुल सारंग ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की।